तिंरगा यात्रा निकाल मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शुक्रवार को विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की राजपुर स्थित शाखा द्वारा आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा का शुभारंभ इंस्टिट्यूट के निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय के साथ शाखा प्रबंधक रक्षपाल सिंह ने किया यात्रा के दौरान लगभग एक सैकड़ा विद्यार्थी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर कदमताल करते हुए राजपुर कस्बे में लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे। भारत माता की जय, वंदेमातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद, जैसे नारों के साथ पूरे कस्बे का माहौल देशभक्ति पूर्ण हो गया। तिरंगा यात्रा में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा नारे के साथ छात्रों ने कदम ताल की। हाथों में तिरंगा झंडा, जुबां पर देशभक्ति के नारे, दिल में उत्साह लेकर एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने प्रत्येक नागरिक से अपील की कि अपने घर पर तिरंगा अवश्य लगायें एवं आजादी के अमृत महोत्सव के सहभागी बने। निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए जागरूक करना एवं हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करना है। यात्रा के दौरान राममूर्ति प्रधानाचार्य, राजीव सिंह यादव प्रबंधक आरआर पब्लिक स्कूल रतनपुर, देवपाल राजपूत, आदित्य कुमार, सत्यवीर, प्रभात, रिंकू मिश्रा सहित छात्र छात्रायें यात्रा में शामिल हुए।