Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रधानी के चुनाव में कड़ा मुकाबला, पड़े 80.50 फीसद वोट

प्रधानी के चुनाव में कड़ा मुकाबला, पड़े 80.50 फीसद वोट

फर्रुखाबाद:(कमालगंज/अमृतपुर संवाददाता) गुरुवार में विकास खंड कमालगंज के ग्राम समदपुर में प्रधान पद और विकास खंड राजेपुर में गाँव रतनपुर पमारान में ग्राम पंचायत सदस्य के एक पद के लिये मतदान हुआ|
कमालगंज के पंचायत समदपुर में ग्राम प्रधान की मौत होनें पर उपचुनाव गुरुवार को कराया गया| जिसमे मतदान को दो बूथ बनाए गए। जिसमें प्राथमिक विद्यालय समदपुर की बूथ संख्या 378 पर कुल 592 में 459 तथा प्राथमिक विद्यालय चौकी रघुनंदन के बूथ संख्या 377 में 716 में 594 मतदाताओं ने वोट डाले। कुल 1308 मतदाताओं में 1053 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 80.50 फीसद मतदान किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने चौकी रघुनदंन मतदान केंद्र पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट आशुतोष राय से मतदाताओं की संख्या व कुल पड़े वोट आदि जानकारी ली।
राजेपुर विकासखंड के गांव रतनपुर में वोट पड़े| जिमसे मामलू नोकझोंक हुई| एडीओ पंचायत अजीत पाठक ने बताया कि 121 मत थे जिसमे केबल 97 मत पड़े | स्ट्रांग रूम बनाया गया जिसमें सुरक्षा के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया सुबह 8:00 बजे मतगणना प्रारंभ कल होगी वहीं बैरिकेडिंग व्यवस्था की गई है जो कि मोबाइल पर प्रतिबंध रहेगा| आरओ देवेश कुमार, एआरओ अमित कुमार मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments