फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) महिला की प्रसब के 9 दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गयी| स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| स्वजनों नें ससुरालियों को
थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर निवासी पवन पुत्र हरिनंदन का विवाह हरदोई के पाली खानूपुर निवासी श्याम बिहारी की पुत्री रीतू के साथ बीते लगभग डेढ़ साल पूर्व हुआ था| रीतू को 26 जुलाई 2022 को ससुराल में ही पुत्री का जन्म दायी की मदद से हुआ था| लेकिन प्रसब के बाद रक्तस्राव ना रुकनें पर परिजनों नें उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया लेकिन हालत में कोई सुधार ना होनें पर आवास विकास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया| यहाँ से भी रीतू को रिफर कर दिया गया| जिसके बाद उसे लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया| गुरुवार को सुबह तीन बजे रीतू की मौत उपचार के दौरान हो गयी| परिजन शव लेकर घर आ गये| सूचना पर मृतका केपिता श्याम बिहारी, माँ साबित्री देवी व भाई धर्मपाल मौके पर आ गये| मृतका के भाई धर्मपाल नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
प्रसब के 9 दिन बाद विवाहिता की मौत
RELATED ARTICLES