Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में उफान से गाँव खाली करने का फरमान

गंगा में उफान से गाँव खाली करने का फरमान

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) गुरुवार को गंगा में पानी चेतावनी बिन्दु से ऊपर आनें से तटवर्ती गाँव में मुसीबत बढ़ गयी है| जिलाधिकारी नें निरीक्षण कर एक गाँव को खाली करनें का आदेश दिया है|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें एसडीएम सदर संजय कुमार व तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय के साथ कमालगंज के गाँव जंजाली नगला का निरीक्षण किया| दरअसल जंजाली नगला पूरी तरफ से बाढ़ की चपेट में आ गया है| जिसके चलते डीएम ने गाँव के सभी 60 परिवारों को पास के ही एक स्पोर्ट गार्डन में रहने की व्यवस्था करायी है| लिहाजा उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये की बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को स्पोर्ट गार्डन में रखा जाये| साथ ही ग्रामीणों से कहा कि वह अपना सामान व मबेशी भी सुरक्षित जगह पर ले जायें| उन्होंने एसडीएम को यह भी निर्देश दिये कि सभी 60 परिवारों को बाढ़ राहत राशि उपलब्ध करायें|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments