फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को पुलिस ने पैथोलॉजी संचालक के यहाँ रह रहे संदिग्ध किरायेदार को दबोच लिया है| उसके पास से लगभग दो दर्जन मोबाइल मिले हैं|
दरअसल शहर के बूरावाली गली निवासी युवक का आवास विकास में लोहिया अस्पताल के निकट पैथोलॉजी सेंटर चलता है| जिसमे बीते 11 साल से राजस्थान निवासी एक युवक संदिग्ध युवक रह रहा है| युवक नें एमबीबीएस का कोर्स करने की कहकर 11 साल पूर्व कमरा किराये पर लिया| उसके बाद पांच साल गुजर जानें के बाद भी कमरा खाली नही किया| युवक अक्सर कई-कई दिन कमरे से बाहर नही आता था| लिहाजा शक होनें पर मकान मालिक नें गुरुवार को पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर आ गया और संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया| पुलिस को उसके पास से लगभग दो दर्जन मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर व कई बैंग मिले हैं| पुलिस नें युवक के कमरें में फिलहाल अपना ताला लगा दिया है| आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी ने बताया कि अभी युवक से पूंछतांछ की जा रही है|
पैथोलॉजी संचालक के संदिग्ध किरायेदार को पुलिस ने दबोचा
RELATED ARTICLES