फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते दिन दबंगों की पिटाई से बाइक सबार ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी| गुरुवार को उसका शव घर पंहुचते ही परिजनों में चीत्कार मच गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी सुनील राठौर की बाइक 30 जुलाई को ज्योता मार्ग नगला सुरजन रोड़ पर सामने से आ रहे बाइक सबार बाबू खां पुत्र अनीश खां की बाइक से टक्कर हो गयी| जिसमें सुनील के भी चोट आयी| बाबू खां नें फोन कर दिया| जिसके बाद अनीश पुत्र हमीब खां, शल्लू पुत्र कल्लू खां, समसुद्दीन पुत्र बाबू खां, बल्लू खां पुत्र मुजीम खां व इरसाद खां पुत्र सरिफ खां आ गये| उन्होंने सुनील के साथ मारपीट कर दी जिससे सुनील की हालत गंभीर हो गयी| सुनील की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गयी| गुरुवार को सुनील का शव शाम लगभग 5 बजे घर पंहुचा तो कोहराम मच गया| परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगा दिया|
मौके पर विधायक भोजपुर नागेन्द्र राठौर, बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह, सीओ राजवीर सिंह, कोतवाल दिलीप कुमार बिंद आदि मौके पर पंहुचे| उन्होंने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनें का भरोसा दिया| जिसके बाद जाम खुल सका | आरोपी घरों में ताला डालकर फरार
सुनील राठौर के सैट मारपीट के आरोपी बाबू खां पुत्र अनीश खां, अनीश पुत्र हमीब खां, शल्लू पुत्र कल्लू खां, समसुद्दीन पुत्र बाबू खां, बल्लू खां पुत्र मुजीम खां व इरसाद खां पुत्र सरिफ खां अपने घरों से ताले डालकर फरार हो गयें है| उनके घर के बाहर फोर्स तैंनात कर दी गयी है| परिजनों की अधिकारियों से अभी वार्ता जारी है| बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर आ गये| भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें बताया कि घटना निंदनीय है| आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यावाही पुलिस करेगी|
शव घर पंहुचते ही मचा कोहराम, लगाया जाम
RELATED ARTICLES