Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदबंगों की पिटाई से ग्रामीण की मौत, पुलिस तैनात

दबंगों की पिटाई से ग्रामीण की मौत, पुलिस तैनात

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) लगभग पांच दिन पूर्व मारपीट में गंभीर हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गयी| पुलिस को भनक लगने है आरोपियों का घर छाबनी में तब्दील हो गया| वहीं मृतक के घर पर कोहराम मच गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी ऊषा देवी ने मुकदमा दर्ज कराया थी| जिसमे कहा था कि बीते 30 जुलाई को उसके पति सुनील राठौर लगभग 4 बजे बाइक से गणेशपुर से अपने घर आ रहे थे| ज्योता मार्ग नगला सुरजन रोड़ पर सामने से आ रहे बाइक सबार बाबू खां पुत्र अनीश खां की बाइक से टक्कर हो गयी| जिसमें सुनील के भी चोट आयी| बाबू खां नें फोन कर दिया| जिसके बाद अनीश पुत्र हमीब खां, शल्लू पुत्र कल्लू खां, समसुद्दीन पुत्र बाबू खां, बल्लू खां पुत्र मुजीम खां व इरसाद खां पुत्र सरिफ खां आ गये| उन्होंने सुनील के साथ मारपीट कर दी जिससे सुनील की हालत गंभीर हो गयी| उसे उपचार के लिये लोहिया अस्पताल लाया गया| लोहिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होनें पर सैफई रिफर कर दिया गया| बुधवार को देर शाम सुनील के पुत्र अर्नुज नें बताया कि पिता की मौत हो गयी है | मौत की खबर पर सुनील के घर कोहराम मच गया| वहीं हालात को भांपते हुए गाँव के निकट आरोपियों के दुकान के सामने पुलिस तैनात कर दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments