Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो व्लाकों में फेलोशिप से होंगा शोधार्थियों का चयन

दो व्लाकों में फेलोशिप से होंगा शोधार्थियों का चयन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के दो व्लाकों में फेलोशिप कार्यक्रम के तहत शोधार्थियों का चयन होना है| जिसके चलते सीडीओ नें कार्यक्रम के प्रचार प्रसार करनें के आदेश जारी किये है|
सीडीओ एम अरुन्मोली नें ने जनपद के सभी एसडीएम व बीडीओ को आदेश दिये है| जिसमे कहा है कि जनपद के विकास खंड नवाबगंज व राजेपुर आंकाक्षात्मक विकास के रूप में चयनित हैं| इन व्लाकों में शोधार्थियों का चयन होना है| शोधार्थियों को भर्ती के बाद सरकार के साथ निति, प्रबन्धन, क्रियांवयन व अनुश्रवण के कार्यों में में सहभागिता का विशिष्ट अवसर मिलेगा| उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को योजना का प्रसार-प्रचार करनें के आदेश दिये| हालांकि इन शोधार्थियों का चयन नियोजनविभाग के द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments