अग्निवीर भर्ती में 12 जिलों से 1,13,041 पंजीकरण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें की| जिसमे भर्ती सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा की गयी|
जिलाधिकारी ने कहा कि फर्रूखाबाद से अग्निवीर भर्ती शुरू की जा रही है| समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी अपना सहयोग प्रदान कर अग्निवीर भर्ती को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये, ताकि पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम हो सके। डीएम ने संबंधित विभागों को फायर टेन्डर, वाटर टेन्कर, मेडिकल फर्स्ट एड पोस्ट, सैनेटाइजेशन, बेहतर साफ सफाई, मोबाइल टायलेट, प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेडिंग, सभी प्वाइन्ट पर पर्याप्त पुलिस फोर्स बोडीवोन कैमरा/वायरलेस सैट के साथ, चैक पोस्ट, सफाई कर्मचारियों की तैनाती, अभिलेखीय जांच हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एक टीम गठन करना आदि की व्यवस्था के संबंध में पूर्व से ही तैयारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में कर्नल विजय राना ने बताया कि जनपद फर्रूखाबाद से अग्निवीर भर्ती शुरू हो रही है। जो कि19 अगस्त से 15 सितम्बर तक होनी है। अग्निवीर भर्ती हेतु 12 जनपदों के जैसे पीलीभीत, शाहजहॉपुर, वलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, फर्रूखाबाद, बरेली, बदायूॅ, लखीमपुर, सम्भल, हरदोई, वहराईच से 113041 अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि रहे|