फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) ग्रामीण के साथ मारपीट कर गोली लगानें के मामले में पुलिस ने भट्टा स्वामी सहित सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है| पुलिस नें मामले की छानबीन शुरू कर दी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम भटाह निवासी राजपाल जाटव ने अपने गाँव के ही भट्ठा स्वामी बंटू उर्फ इंद्रेश कुमार यादव, इंद्रेश यादव, भटाह निवासी पंकज यादव, इंद्रपाल यादव उर्फ फौजी, अनिल कुमार व दो अज्ञात लोगों के तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया की बीते 24 जुलाई को वह अपने खेत में जुताई कर रहा था| उसी दौरान बंटू उर्फ इंद्रेश कुमार व अन्य आरोपियों नें बिना बात के ही उसकी पत्नी व पुत्री को जाति सूचक गालियां दी| जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट भी शुरू कर दी| बंटू यादव ने तमंचे से फायरिंग की लेकिन गोली मिस हो गयी| खेत जोत रहे ट्रैक्टर चालक बिरायमपुर निवासी शिवनंदन को भी पीट दिया| आरोपियों नें पुलिस से शिकायत करनें पर जान से मारनें की धमकी दी| थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया की भूमि विवाद का मामला है। प्रथम पक्ष का मुकदमा बीते 24 जुलाई को पंजीकृत किया गया था| राजपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच रिपोर्ट दर्ज कर जांच सीओ कायमगंज सोहराव आलम को दी गई है।