Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोटर पार्टस की दुकान में हजारों की चोरी

मोटर पार्टस की दुकान में हजारों की चोरी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात चोरों नें मोटर पार्टस दुकान में घुसकर हजारों की चोरी कर घटना को अंजाम दिया| सुबह जब दुकानदार दुकान पर पंहुचा तो घटना की जानकारी हुई| इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस नें जाँच की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा निवासी मो० नाजिम हुसैन पुत्र नसीम हुसैन की मोटर पार्टस की दुकान लाल दरवाजे से कादरी गेट मार्ग पर है| नाजिम नें बताया कि बीती रात लगभग 9 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे| सुबह लगभग 10 बजे जब वह दुकान खोलने आये तो घटना का पता चला| चोर छत पर टिन हटाकर दुकान में घुसे| नाजिम ने बताया कि चोर लगभग 50 हजार का सामान चोरी कर ले गये| नाजिम नें डायल 112 को फोन किया| डायल 112 नें मौके पर आकर जाँच की| कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय नें बताया की चोरी की घटना की उनको कोई जानकारी नही है| सूचना मिलने पर जाँच की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments