Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोरखपुर में थानेदार व दरोगा में मारपीट

गोरखपुर में थानेदार व दरोगा में मारपीट

गोरखपुर:गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार की सुबह थाना परिसर में फरियादियों के सामने ही थानेदार और दरोगा में मारपीट होने लगी। दोनों के बीच तू तू मैं मैं होने लगा। इतना ही नहीं मामला इस कदर बढ़ गया कि गाली गलौट होने लगी। मारपीट देख मौजूद लोग दंग रह गए। वहीं विवाद बढ़ने पर थाने के दीवान ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कराया। घटना की जानकारी होने पर एसपी नार्थ और सीओ कैंपियरगंज मौके पर पहुंचकर जांच किया।
यह है मामला
सहजनवां थाना परिसर में दरोगा राम प्रवेश सिंह फरियादियों के साथ बैठे थे। थानेदार अपने कक्ष से निकलने के बाद किसी कार्य से दरोगा को आवाज लगाने लगे। कई बार बुलाने पर दरोगा ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो थानेदार ने दरोगा से बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए सवाल किया। दोनों में बातचीत का लहजा इतना बिगड़ गया कि तुम तड़ाम होने लगा।
दरोगा ने थानेदार को मारा थप्पड़
इसी दौरान दरोगा ने थानेदार पर हाथ छोड़ दिया और दनादन चार पांच हाथ रसीद कर दिया। थाना परिसर में ही थानेदार की पिटाई देख फरियादी भी अवाक रह गए। मारपीट होते देख थाने का मुंशी भाग कर पहुंचा और दरोगा को दोनों हाथों से पकड़ कर दूर किया। थानेदार और दरोगा दूर होने के बाद भी एक दूसरे पर अपशब्दों की बौछार करने लगे। अन्य पुलिस कर्मियों के बार बार कहने के बाद दरोगा अपने आवास में गए और थानेदार अपने कक्ष में जाकर बैठ गए।
अधिकारियों ने ली मामले की जानकारी
घटना पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि जांच की गई है। दरोगा ने अनुशासनहीनता किया है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जा रही है। थानेदार और दरोगा में विवाद होने की खबर कस्बा से लेकर गांव तक आग की तरह पहुंच गई। हर तरफ लोग चटकारे लेकर चर्चा कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments