अवधपाल के विरुद्ध लोकायुक्त की जांच शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अवधपाल सिंह यादव के खिलाफ मिली गंभीर शिकायतों की जांच लोकायुक्त प्रशासन ने शुरू के दी है। शिकायत में मंत्री पर पुत्र की कंपनी को ठेका दिलाने, ग्राम समाज की भूमि कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं।

पुत्र की कंपनी को ठेका दिलाने सहित मंत्री पर हैं कई गंभीर आरोप

शिकायत में मंत्री पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पशु अस्पतालों के निर्माण का काम ट्यूबवेल कारपोरेशन के माध्यम से अपने बेटे रणजीत सिंह की फर्म लटूरी सिंह कांस्ट्रक्शन कंपनी को दिलाया है। पिछले ग्राम पंचायत चुनाव में फर्जी वोटिंग कराए जाने का आरोप भी अवधपाल पर लगाया गया है। इस संबंध में एक सीडी भी लोकायुक्त को सौंपी गई है।

लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने मंत्री अवधपाल सिंह यादव के खिलाफ शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उनहोंने कहा कि आरोपों पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गयी है। आरोपों पर यूपी ट्यूबवेल कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी,  एटा के जिलाधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है।

ठेकेदारी पुत्र का व्यवसाय:मंत्री

मंत्री अवधपाल सिंह का कहना है कि यह विरोधियों की साजिश है। उन्हें लोकायुक्त से की गई शिकायत की  जानकारी नहीं है। उनसे जवाब चाहा गया तो वह जवाब दे देंगे। उनहोंने कहा कि उनका पुत्र और परिवार के कई और सदस्य बहुत लम्बे समय से ठेकेदारी कर रहे हैं। यह उनका व्यवसाय है। वे कई सरकारी विभागों में कार्य कर रहे हैं। बतौर मंत्री उन्हें काम दिलाने में कभी उनकी भूमिका नहीं रही और न ही वह किसी को कोई व्यवसाय करने से रोक सकते हैं।