6 मई: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

नशेड़ी गार्ड की फायरिंग से मची भगदड़

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद तिराहा स्थित देशी शराब ठेके के निकट नशेड़ी सुरक्षा गार्ड द्वारा लायेसेंसी बन्दूक से फायरिंग किये जाने से भगदड़ मचकर दहशत फ़ैल गयी| लोगों ने गार्ड को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया|

कोतवाली पुलिस ने थाना कमालगंज एक ग्राम तेरा अक्वारपुर निवासी अधेढ़ छन्नूलाल मिश्रा का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| परीक्षण में सुरक्षा गार्ड के शरीर में एल्कोहल पाया गया|

बेहोश यात्री लोहिया अस्पताल में

फर्रुखाबाद: जीआरपी थाना फर्रुखाबाद के सिपाही राज नारायण ने आज रात २५ वर्षीय युवक को लोहिया अस्पताल पहुंचाया| पुलिस को यह युवक रेलवे विश्रामालय में बेहोश पड़ा मिला|

कार के दहेज़ लोभी मुकद्दमे में फंसे

फर्रुखाबाद: महिला थाना पुलिस ने कायमगंज के मोहल्ला पटवन गली निवासी रामबाबू की पुत्री कुसुलता की दहेज़ को लेकर प्रताड़ित किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली|

केस में पड़ोसी जिला मैनपुरी थाना व कस्बा करहल निवासी कुसुम के पति निखिल, देबर आदर्श, रीना, सुमन, विनीता व इन्द्रजीत को अभियुक्त बनाया गया है| आरोपियों ने ५० हजार रुपये व कार की मांग को लेकर कुसुम को मानशिक रूप से प्रताड़ित किया|

झगड़ा करते दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने बढपुर निवासी मोनू सैनी व कल्लन गुप्ता को मारपीट करते समय शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|