Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEएआइएमआइएम कार्यकर्ताओं को पुलिस नें डीएम कार्यालय जानें से रोका

एआइएमआइएम कार्यकर्ताओं को पुलिस नें डीएम कार्यालय जानें से रोका

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अमृत महायोजना के नक्शे का विरोध करनें कर डीएम को ज्ञापन देनें जा रहे एआइएमआइएम के कार्यकताओं को पुलिस नें रोंक दिया| जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक को ही ज्ञापन दिया गया|
मंगलवार को  आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के जिलाध्यक्ष हाफिज मो. अकरम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पांचाल घाट पर एकत्रित हुए| उन्होंने सोताबहादुर डीएम के लिये ज्ञापन तैयार किया| जिसमे कहा कि अमृत महायोजना के प्रारूप में ग्राम सोता बहादुरपुर में ग्रीन पार्क के साथ ही रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना आदि का बनना प्रस्तावित किया गया है।जिससे इस गाँव के हजारों मकान ध्वस्त हो जायेंगे| सभी डीएम कार्यालय जानें की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान खराब पुलिस को लग गयी| सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी मौके पर आ गये और डीएम कार्यालय जानें की अनुमति नही दी| उन्होंने कहा की वह अपना ज्ञापन हमे देदें वह डीएम तक पंहुचा दिया जायेगा| पुलिस नें जब दबाब बनाया तो जिलाध्यक्ष नें प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंप दिया| पूर्व प्रधान जमील खां आदि रहे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments