Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगायब स्कूटी व्यापारी के पास मिलने पर विवाद

गायब स्कूटी व्यापारी के पास मिलने पर विवाद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग 6 महीने पूर्व गायब हुई स्कूटी व्यापारी के पास मिलने पर विवाद हो गया| पुलिस नें व्यापारी को बैठाकर  स्कूटी कब्जे में ले ली|
कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर निवासी ह्रदेश कुमार गंगवार की पत्नी दीप्ती के नाम पर एक स्कूटी थी| ह्रदेश के घर में ही नीचे उनकी लल्ला मोटर साइकिल के नाम से रिपेयरिंग की दुकान है| बीते 13 जनवरी को 2022 को उनकी दुकान से स्कूटी चोरी हो गयी थी| जो मंगलवार को शहर के बसअड्डे के निकट से गुजरते हुए लोको रोड़ भोलेपुर निवासी एक मिठाई विक्रेता के पास मिली| स्कूटी को पहचान कर ह्रदेश को उनके एक मित्र ने सूचना दी| जिस पर ह्रदेश भी मौके पर आ गये| डायल 112 पुलिस भी आ गयी और वह  स्कूटी व मिठाई विक्रेता को कोतवाली फर्रुखाबाद ले आयी|
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि स्कूटी चोरी के मामले में कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा पंजीकृत है| लिहाजा फतेहगढ़ पुलिस को सूचना दी गयी है| वहीं जाँच करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments