Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहायोजना में राहत का रास्ता निकलाने की जद्दोजहद

महायोजना में राहत का रास्ता निकलाने की जद्दोजहद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)अमृत महायोजना का विरोध दिनोंदिन मुखर होता जा रहा है। योजना में सड़कों की चौड़ाई से हजारों घरों पर संकट के बादल नजर आ रहे है| जिसको बचानें के लिये लोग जिलाधिकारी कार्यालय की परिक्रमा करनें में लगे है| लेकिन फिलहाल राहत का रास्ता अभी साफ होता नही दिख रहा|
मंगलवार को भी पांचाल घाट से कादरी गेट मार्ग की चौड़ाई 45 मीटर की जगह 25 मीटर करनें की मांग के साथ ही जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया| इसमे भगुआ नगला के ग्रामीण दीपक सिंह, शम्भू दयाल, शकील अहमद,मिर्जा असलम बेग आदि रहे| वहीं भोलेपुर क्रासिंग से बेबर मार्ग पर चौड़ाई 45 मीटर की जगह 20 मीटर रखनें का सुझाव रखा गया| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग की चौड़ाई 30 मीटर है तो फिर बेबर रोड को 45 मीटर क्यों लिया जा रहा है| यह सड़क 20 मीटर की ठीक होगी| इस दौरान अमर पाल सिंह, करन सिंह, अजय कटियार, ओम गुप्ता, विजय शुक्ला, राजेन्द्र कुमार, अखिलेश यादव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments