Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन निरीक्षक सहित 40 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल

तीन निरीक्षक सहित 40 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बड़ा फेर बदल किया| जिसमे तीन इंस्पेक्टर सहित 40  दारोगाओं की तैनाती बदली गयी है|
एसपी ने न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक निर्भय चन्द्र को निरीक्षक अपराध मेरापुर बनाया है| पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक रविन्द्र सिंह को न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी व निरीक्षण राम लक्ष्मण यादव को डीसीआरबी का प्रभारी चार्ज दिया गया है|
पुलिस लाइम में तैनात दारोगा नागेश सिंह को कमालगंज, अनिल बाबू को थाना मऊदरवाजा, दशरथ सिंह को थाना कमालगंज, अवधेश कुमार को शहर कोतवाली, परशुराम को फतेहगढ़, गजेन्द्र बाबू को शमसाबाद, शेष नारायण दीक्षित को कमालगंज, दिलीप कुमार फतेहगढ़, लव कुमार मेरापुर, उदय सिंह को फतेहगढ़, रामसेवक वर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेरापुर, अमित कुमार यादव को शहर कोतवाली, शंकरानन्द को पुलिस लाइन से मऊदरवाजा, हरेन्द्र सिंह को कमालगंज, हेमंत कुमार को प्रभारी मीडिया सेल, मिथिलेश कुमार यादव को मोहम्मदाबाद, अमित कुमार को शमसाबाद, अवध नारायण पाण्डेय को जोनल रिजर्व भेजा गया है| वहीं जोनल रिजर्व से जनभान सिंह को शहर कोतवाली, थाना मेरापुर से महिला दारोगा ईला सिंह को थाना राजेपुर में तैंनाती मिली है| मोहम्मदाबाद के मदनपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को मेरापुर के अचरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है| थाना राजेपुर की कस्बा इंचार्ज रक्षा सिंह को हटाकर मेरापुर भेजा गया है| दारोगा रामवीर सिंह को प्रभारी मीडिया सेल से थाना मेरापुर भेजा गया है|
डायल 112 के 10 उपनिरीक्षकों को मिले थानें
डायल 112 में तैनात दारोगा काशीनाथ मिश्रा को शहर कोतवाली, रमेश सिंह को महिला थाना, शिव प्रसाद को कायमगंज, अवधकिशोर पाण्डेय शमसाबाद, विजय बहादुर मौर्य थाना कंपिल, महेश सिंह को फतेहगढ़, प्रवीण कुमार को कमालगंज, शिव प्रकाश को मोहम्मदाबाद, वीरेंद्र सिंह को थाना जहानगंज, अमर नाथ शुक्ला को शहर कोतवाली में तैनाती मिली है|
हत्यारोपी थानाध्यक्ष व दारोगा को नई तैंनाती
मेरापुर में अमित हत्याकांड में नामजद थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा को थाना मऊदरवाजा का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है| वही हत्यारोपी अचरा चौकी इंचार्ज विश्व नाथ आर्य को कोतवाली मोहम्मदाबाद की मदनपुर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है|
फैजबाग चौकी के विवादित प्रभारी भी हटे
दरअसल थाना शमसाबाद की फैजबाग चौकी में तैनात प्रभारी दीपक कुमार विवादित रहे| उनके खिलाफ विगत दिनों भाजपा नेता जय गंगवार के नेतृत्व में बाजार भी बंद कराया गया था| जिले के रसूखदार नेताओं ने भी हटानें की रिफरिश की थी| बीती रात चौकी प्रभारी दीपक कुमार को हटाकर थाना मऊदरवाजा भेजा गया है| थाना मऊदरवाजा से दारोगा संजय कुमार राय को फैजबाग चौकी का प्रभारी बनाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments