Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसआरजी सहित 27 प्रधानाचार्यों का वेतन रोंका

एसआरजी सहित 27 प्रधानाचार्यों का वेतन रोंका

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नें डीबीटी एप पर छात्रों के आधार जाँच करनें में लापरवाही करनें में  एसआरजी सहित 27 प्रधानाचार्यों का वेतन अवरुद्ध किया गया है|
विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर डीबीटी एप पर छात्रों के आधार जाँच करने के निर्देश दिये गये, परन्तु इनके द्वारा लगातार अवहेलना एवं विभागीय कार्यवाही में शिथिलता पाये जाने के कारण विभागीय कार्यवाही कर खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज की आख्या पर 27 प्रधानाध्यापकों का वेतन अवरुद्ध कर दिया|
इनका वेतन हुआ अवरुद्ध
उoप्रा०वि० अभैयापुर, प्रा०वि० अजीजलपुर, प्रा०वि० अमलियापुर प्रा०वि० बुर्ना बुजुर्ग, प्रा०वि० भोजपुर, उ०प्रा०वि० भटपुरा, प्रा०वि० चुन्नूपुर गढिया, प्रा०वि० दौलतपुर चिरारा, उ०प्रा०वि० गदनपुर तुर्रा, प्रा०वि० गर्रा खेडा, कम्पोजिट वि० जरारी, प्रा०वि० जीरा गौर प्रा०वि० कमलापुर, प्रा०वि० खेरी नगला, उ०प्रा०वि० खुदागंज, कम्पोजिट महमद अचला, प्रा०वि०मिर्जा नगला, प्रा०वि० नगला भिखा, प्रा०वि० नगला उडी, प्रा०वि० निनौरा, प्रा०वि० पहला, प्रा०वि० पेरी, प्रा०वि० सरौंदा, उ०प्रा०वि० रठौरा नगला नीव, उ०प्रा०वि० शरीफाबाद, कम्पोजिट विद्यालय ऊगरपुर सुल्तान पट्टी शामिल है| बीएसए ने बताया कि केजीबीवी कमालगंज के प्रधानाध्यापकों द्वारा डीबीटी एप पर छात्रों के आधार जाँच न करने के कारण माह जून 2022 का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments