Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनशे में हंगामा कर रहे आरपीएफ दारोगा सहित आधा दर्जन का हुआ...

नशे में हंगामा कर रहे आरपीएफ दारोगा सहित आधा दर्जन का हुआ मेडिकल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात नशे में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होनें के बाद बैरक में हंगामा कर रहे आरपीएफ दारोगा सहित आधा दर्जन का मेडिकल परीक्षण कराया गया| जिसमे पांच की नशे में होनें की पुष्टि भी हुई| उनके खिलाफ विभागीय अधिकारियों को लिखा जायेगा|
बीती रात बैरक में हंगामा होनें की जानकारी आरपीएफ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह को हुई| जिसके बाद वह मौके पर पंहुचे| उन्होने जब हंगामा कर रहे लोगों को रोंकनें का प्रयास किया तो उनकी बात पर भी ध्यान ना देकर अपनी मस्ती में मस्त रहे| थाना प्रभारी के आदेश पर कुछ देर में फोर्स मौके पर आ गया| फोर्स नें मौके से दारोगा प्रवीण कुमार, सिपाही विकास, प्रदीप, मंदीप, मोहित व रसोईया इमरान को दबोच लिया और उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर आये| जहाँ देर रात लगभग 3 बजे उनका मेडिकल कराया गया| मेडिकल के दौरान मंदीप की नशे में होंने की पुष्टि नही हुई|  जबकि दारोगा प्रवीण कुमार, सिपाही विकास, प्रदीप व इमरान के नशे में होनें की पुष्टि हुई| थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया सभी का मेडिकल कराया गया है| पांच में नशे की पुष्टि हुई है| जिसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी जायेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments