Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवार्ड बॉय के पुत्र नें रक्तकोष के एलटी को पीटा

वार्ड बॉय के पुत्र नें रक्तकोष के एलटी को पीटा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के लोहिया अस्पताल में  स्थित रक्त कोष में लैब टेक्नीशियन व उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ संघ के अध्यक्ष के साथ अस्पताल के वार्ड बॉय के पुत्र नें मारपीट कर दी| मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी| कोई कार्यवाही ना होनें पर चिकित्साकर्मी सीएमएस के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले और कार्यवाही की मांग की| दरअसल बीती रात 10:30 बजे रक्तकोष में तैनात गिरीश कुमार डियूटी पर तैनात थे| उसी समय बार्ड बॉय वेदराम का पुत्र टिंकल भी रक्त कोष में आ गया| उसने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दिया| उसने गला भी दबाया | इसके बाद जान से मारनें की धमकी देकर चला गया| जब एलटी आवास पर पंहुचे वहाँ पर भी जानमाल की धमकी दी| तहरीर के बाद भी जब पुलिस नें कार्यवाही नही की| जिससे कर्मचारियों में आक्रोश फ़ैल गया| जिसके बाद सीएमएस  डॉ० आर के गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० अजय कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से मिले और उनसे कार्यवाही की मांग की|
एक दिन पूर्व ही सीएमएस से हो चुकी मारपीट
लोहिया अस्पताल के सीएमएस से भी एक दिन पूर्व ही माली नें मारपीट कर दी थी| जिसमे पुलिस ने एनसीआर दर्ज की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments