Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअधिवक्ता से लूट में चाचा-भतीजे सहित चार के खिलाफ वाद

अधिवक्ता से लूट में चाचा-भतीजे सहित चार के खिलाफ वाद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अधिवक्ता के साथ तमंचे के बल पर लूट करनें के मामले में चाचा-भतीजे सहित चार के खिलाफ वाद दायर किया गया है| न्यायालय ने सुनवाई को 12 जुलाई की तिथि निहित की है|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम बहादुरगंज निवासी अधिवक्ता धर्मवीर राजपूत नें न्यायालय में वाद दायर किया| जिसमे अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें पैरवी की| दायर किये गये वाद में अधिवक्ता नें कहा कि 20 जून 2022 को शाम लगभग 8 बजे वह दवा लेनें के लिये चौक बाजार जा रहा था| उसी दौरान तिकोना वियर शॉप के निकट नगर पालिका कर्मी रूपम अग्निहोत्री व उसका भतीजा मयूर अग्निहोत्री अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आ गये| चारों आरोपितों ने उसकी बाइक रोंक ली| और वियर पीने के लिये 1500 रूपये मांगे| मना करनें पर भद्दी-भद्दी गालियाँ दी| सोने की चेन व हाथ में पहनें घड़ी अंगूठी लूट ली| कुछ लोगों के आनें पर आरोपी जान से मारनें की धमकी देकर फरार हो गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments