Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवक की हत्या में सगे भाईयों सहित तीन फंसे

युवक की हत्या में सगे भाईयों सहित तीन फंसे

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) युवक की पीट-पीटकर हत्या करनें के मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है| पुलिस छानबीन कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम नौली निवासी अतिराज सिंह यादव नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि बीते 11 जून को आरोपित सुधीर व पुष्पेन्द्र पुत्र राकेश कुमार यादव, लालू पुत्र मुकेश कुमार यादव उनके घर आये और उनके पुत्र सामोद को नल का सामान लेनें के लिये बाइक से आचार ले गये| लेकिन शाम को सूचना मिली की सालोद अचरा-सराय मार्ग पर स्यानी के मोड़ पर सड़क किनारे पड़ा है| लिहाजा सालोद को जब सीएचसी लेकर आये तो उसकी मौत हो चुकी थी| वहीं शव के पोस्टमार्टम में सिर में गंभीर चोट लगनें से अत्यधिक रक्तस्राव होनें से मौत होना बताया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments