Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेना की परीक्षा देनें आये युवक की गंगा में डूबनें से मौत

सेना की परीक्षा देनें आये युवक की गंगा में डूबनें से मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सेना की परीक्षा देनें आये हरियाणा के युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गयी| पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया| पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी है|
हरियाणा के रेवाड़ी के लोहाड़ा निवासी 22 रोविन जाटव पुत्र राजपाल अपने दोस्त नवींन कुमार के साथ रविवार  को दोपहर पांचाल घाट पर गंगा नहानें आया था| वह नमामि गंगे घाट पर गंगा नहानें के दौरान रोबिन अचानक गहरे पानी में चला गया| जिससे वह डूब गया| उसके साथी नवींन के चीख पुकार सुनकर भीड़ एकत्रित हो गयी| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| सूचना पर पांचाल घाट चौकी पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने गोताखोर जुल्फिकार, मालिक, अच्छे आदि के द्वारा रोविन की गंगा में तलाश शुरू करायी| तकरीबन एक घंटे की मसक्कत के बाद रोबिन के शव को बरामद कर लिया| मृतक रोबिन के दोस्त नवींन ने बताया कि वह सेना की परीक्षा देनें आये थे| रविवार सुबह परीक्षा देनें के बाद दोनों गंगा नहानें आ गये|  मृतक अपने परिवार का इकलौता था| पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments