Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलोहिया अस्पताल के सीएमएस को माली नें पीटा

लोहिया अस्पताल के सीएमएस को माली नें पीटा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लोहिया अस्पताल के सीएमएस को बीती रात अस्पताल के माली नें पीट दिया| घटना के बाद मौके अपर तमाम स्वास्थ्य कर्मी एकत्रित हो गये| पुलिस ने छानबीन की| साथ ही सीएमएस की तहरीर पर एनसीआर पंजीकृत कर लिया |
लोहिया अस्पताल एक सीएमएस डॉ० आर के गुप्ता बीती रात 10:30 बजे अपने सरकारी आवास पर थे| उन्होंने आरोप लगाया कि उनके अधीन कार्यरत चतुर्थश्रेणी (माली) के पद आर दुर्गेश सैनी कार्य करता है| दुर्गेश नें बीती रात सीएमएस का दरवाजा खुलवाया| दरवाजा खोलते ही उसने मारपीट शुरू कर दी| थप्पड़ भी मारे| सीएमएस नें रक्त कोष विभाग के चालक केके पर भी घटना में शामिल होनें का आरोप लगाया| पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज कर की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments