Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम व सांसद के सामने 10 को मिला समाधान, 16 को...

डीएम व सांसद के सामने 10 को मिला समाधान, 16 को भरोसा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थाना कमालगंज में आयोजित समाधान दिवस में डीएम व सांसद मौजूद थे| उनके सामने कुल 26 शिकायतों में मौके पर 10 को न्याय मिला| जबकि 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करनें के निर्देश दिये गये|
सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह थाना कमालगंज के समाधान दिवस में पंहुचे| उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना| अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से सम्बधित आयीं|  26 फरियादी मौके पर पंहुचे जिसमे से 10 को मौके पर न्याय मिल गया| जबकि 16 पर टीमें रवाना कीं गयी| भोजपुर मे सार्वजनिक भूमि पर दबंग मिट्टी, ईटे, लकड़ी डालकर अतिक्रमण की शिकायत पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिये| एसडीएम पदम् सिंह, सीओ रविन्द्र नाथ राय आदि रहे|
तीन शिकायतें आयी उनका भी नही हुआ समाधान
अमृतपुर में अधिकारी लाव लस्कर के साथ दरबार सजाकर बैठे| लेकिन उसके बाद ही केबल तीन फरियादी भी पंहुचे|  उन्हें भी मौके पर समाधान |नही मिल सका |थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे, एसएसआई सुरजीत, दारोगा अमित, सुधा पाल आदि रहे|
आधा दर्जन में दो का निस्तारण
शहर कोतवाली में कुल आधा दर्जन मामले पंहुचे| जिसमें से दो का समाधान हो सका| सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला आदि रहे|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments