Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनलकूप विभाग में 16 लाख के गबन में वरिष्ठ सहायक सहित दो...

नलकूप विभाग में 16 लाख के गबन में वरिष्ठ सहायक सहित दो पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को कोतवाली फतेहगढ़ में नलकूप विभाग के अधिशासी अभियन्ता नें वरिष्ठ सहायक सहित दो के खिलाफ 16 लाख रूपये के गबन के मामले में एफआईआर दर्ज करायी गयी है| पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है|
फतेहगढ़ के बेबर रोड़ स्थित कार्यालय अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड में मनोज कुमार निवासी नलकूप कालोनी वरिष्ठ सहायक व फैजान अली निवासी तलैया लेंन सेवा प्रदाता कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है| अधिशासी अभियन्ता अनिल कुमार ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि वरिष्ठ सहायक के द्वारा नवम्बर 2021 से मई 2022 तक अपने नाम व अन्य पच लोगों के नाम गलत बेनीफिशयरी ( कुल 06) बनाकर मुझे धोखे में डालकर हस्ताक्षर कराकर वेतन निकाल कर उसका दुरुप्रयोग किया है।सेवा प्रदाता कम्प्यूटर आपरेटर फैजान अली नें भी अपने खातें में तथा उपरोक्त पच खातों में आहरण वितरण अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर बना 16,26,420.00 (सोलह लाख छब्बीस हजार चार सौ बीस मात्र) धोखे में डालकर निकाल लिया| पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है जिससे आरोपितों में  खलबली मच गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments