Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलूट के मामले में सगे भाईयों सहित तीन फंसे

लूट के मामले में सगे भाईयों सहित तीन फंसे

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बाइक से जा रहे ग्रामीण के साथ लूट की घटना को अंजाम देनें के मामले में न्यायालय के आदेश पर दो सगे भाईयों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरामनगर निवासी सतेन्द्र कुमार पुत्र रामपाल नें विशेष न्यायाधीश दप्रक्षे के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि 22 अप्रैल 2022 को वह दोपहर लगभग 1 बजे अपने ट्रेक्टर स्कार्ट की किश्त 55800 रूपये  झोले में रखकर अपनी बाइक से ब्रजेश के साथ जा रहा था तभी हवाई पट्टी के पास पहुंचने पर पीछे से अखिलेश, संजू पुत्र सिंह राम निवासी वहरामनगर व एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से आये और डण्डा मारकर मोटर साइकिल को रोककर संजू व एक अज्ञात व्यक्ति मारपीट करने लगे और अखिलेश ने सतेन्द्र के बैग जिसमें 55800 रूपये रखे थे लूट लिये| उसी दौरान वहाँ से निकल रहे सुरेशचन्द्र के ललकारने पर आरोपित  बाइक से मुरहास कन्हैया की तरफ भाग गये|
युवक नें फांसी लगाकर दी जान
मोहम्मदाबाद संवाददाता: थाना जहानगंज  के ग्राम विढैला निवासी 20 वर्षीय आकाश उर्फ गुड्डू पुत्र रामबाबू नें बीती रात कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस नें मृतक के चाचा भईया लाल पुत्र सूबेदार की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments