Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नें बिजली कर्मियों को पीटा

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नें बिजली कर्मियों को पीटा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात गिट्टी  ला रहे ट्रक की टक्कर से 4 नंग पोल टूट गये| मौके पर आये बिजली कर्मियों नें जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि ठेकेदार और उसके लोगों नें बिजली कर्मियों की पिटाई कर दी| जिसके बाद बीती रात ही अवर अभियंता नें पुलिस को तहरीर दी| लेकिन कार्यवाही ना होनें पर बिजली कर्मियों नें थानें का घेराव किया| आपको बता दें की आरोपी सड़क ठेकदार अमित सिंह भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष भी है|
अमृतपुर अवर अभियंता सतेन्द्र सिंह नें बीती रात थानें में तहरीर दी| जिसमे कहा कि ग्राम भुवनपुर में चालक नें टक्कर मार कार 11 केवी न्यू करनपुर दत्त फीडर की लाइन के 4 नंग पोल एवं अन्य विद्युत् सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया| जिसकी सूचना लाइन मैन अमित कुमार द्वारा फोन पर दी| जानकारी करनें पर पता चला कि अमित कुमार सिंह ठेकेदार निवासी भुवनपुर द्वारा सड़क बनाने के लिए डम्पर से गिट्टी डालनें का कार्य करवाया जा रहा है| उन्होंने पोल आदि क्षतिग्रस्त करनें की जिम्मेदारी ली है| सम्बन्धित लाइन मैन अमित कुमार व शेर सिंह से पूछनें पर पता चला कि ठेकेदार अमित कुमार सिंह व सुमित कुमार सिंह नें लाइन मैन के साथ  मारपीट की है| जिसकी तहरीर लाइन मैन द्वारा अलग से दी गयी है| बीती रात लाइन मैन व अवर अभियंता द्वारा दी तहरीर पर कार्यवाही ना होनें से खफा बिजली कर्मियों नें शनिवार को थानें का घेराव कर दिया| थानाध्यक्ष अनिल चौबे नें कार्यवाही का भरोसा देकर उन्हें टरका दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments