Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन से कटकर ट्रैक्टर चालक की मौत

ट्रेन से कटकर ट्रैक्टर चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) शनिवार सुबह रेलवे ट्रेक के किनारे एक युवक का शव पड़ा होनें से भीड़ एकत्रित हो गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी| इसके साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हजरतगंज निवासी 34 वर्षीय धीरेन्द्र पुत्र रामोतार बीती शुक्रवार की शाम घर से सब्जी लेनें के लिए निकला था| इसके बाद घर वापस नही पंहुचा| परिजन उसकी रात में खोजबीन करते रहे, लेकिन उसका कोई भी पता नही चला| उधर कुछ लोगों नें कायमगंज-कम्पिल मार्ग पर ग्राम नरायनामऊ के निकट रेलवे क्रासिंग पर एक युवक का शव पड़ा देखा| उसी दौरान सुबह निकली शिकोहाबाद पैसेंजर ट्रेन के चालक नें शव पड़े होनें की सूचना कायमगंज स्टेशन पर दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गयी| मृतक की जेब में मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गयी| जिसके बाद मृतक के पिता रामोतार आदि परिजन मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के दो पुत्र है| पत्नी सीमा भी सूचना मिलने पर बेहाल हो गयी| मृतक ट्रैक्टर चलानें का कार्य करता था| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments