Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेन्ट्रल जेल के निकट फायरिंग में मुकदमा

सेन्ट्रल जेल के निकट फायरिंग में मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन सेंट्रल जेल के निकट दिनदहाड़े फायरिंग करनें के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है|
थाना कमालगंज के ग्राम कीरतपुर निवासी हितांशु पुत्र अवजेन्द्र कटियार नें एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि बीते दिन सुबह 8 बजे उसके गाँव के ही अरमान पुत्र श्याम सिंह कटियार मेरे घर आया और कहा कि चलो डॉ० कुलदीप के यहाँ दवा लेनें चलते है| जिस पर वह अपने दो और साथियों रिषु यादव व मनीष को भी अपने साथ लेकर सेंट्रल जेल तिराहे के निकट प्रतीक के घर के निकट पंहुचे तो अरमान नें वहीं पर रुकनें को कहा| अरमान अपने अन्य साथियों को बुलानें लगा| हम लोग कुछ समझ पाते इतने में कुछ लड़के वहां पर दो बाइकों पर सबार होकर आया गये| जिनका अरमान से विवाद हो गया| अरमान नें उन लोगों को धमकी दी| उन्होंने धमकी देते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी| आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए भागनें लगे| उसी दौरान रोड़ पर पड़ी एक स्कूटी को अरमान नें डंडो से तोड़फोड़ कर दी|  पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया| प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल नें बताया की आरोपियों की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments