Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअधिवक्ताओं पर मुकदमें के विरोध में कलमबंद हड़ताल

अधिवक्ताओं पर मुकदमें के विरोध में कलमबंद हड़ताल

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) साथी वकीलों पर दर्ज किये गये मुकदमें के खिलाफ अधिवक्ता भड़क गये और उन्होंने तहसील परिसर में धरना देकर कलमबंद हड़ताल कर दी|
दरअसल लगभग 10 दिन पूर्व वकील व अनुसूचित जाति के लोगों के बीच विवाद हो गया था| जिसमे प्रथम सूचना रिपोर्ट दोनों तरफ से दर्ज की गयी थी| जिसमे एक अधिवक्ता व एक महिला अधिवक्ता को भी आरोपित बनाया गया है| शुक्रवार को रेवन्यू बार एसोसिएशन नें दो दिवसीय कलमबंद हड़ताल कर दी| अधिवक्ताओं नें साथियों पर दर्ज मुकदमें को खारिज करनें की मांग की| दरअसल अधिवक्ता विनीता पाल व श्री कृष्ण के खिलाफ एचसी/एचटी एक्ट, बलबा के साथ ही मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है| रेवन्यू बार एसोसिएशन नें मुकदमा झूठा बताया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments