Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEहिजाम के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष के भाई नें लगायी फांसी

हिजाम के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष के भाई नें लगायी फांसी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) हिन्दू जागरण मंच के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष व स्वदेशी सनातन संघ के प्रदेश सह संयोजक ऋषि दत्त शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के भाई नें फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली| परिजनों में कोहराम मच गया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला दरिवा पश्चिम निवासी 32 वर्षीय रिंकू शर्मा पुत्र जुग्गन लाल गुड्डू पंडित के छोटे भाई थे| वह पास में ही चक्की व स्पेलर चलानें का कार्य करते थे| शुक्रवार को उन्होंने तनाव में आकर चक्की में पड़ी लोहे के पाइप में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली| जानकारी होनें पर उनकी पत्नी सोनाली व चार वर्षीय पुत्र किशन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| गुड्डू पंडित भी मौके पर आ गये| उनके शुभचिंतकों का तांता लग गया| गुड्डू पंडित नें बताया  की भाई के फांसी लगानें का कारण साफ नही हो पाया है| उसका किसी से कोई विवाद भी नही था|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments