Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-वे किनारे मकानों में लगे बिकाऊ के पोस्टर

हाई-वे किनारे मकानों में लगे बिकाऊ के पोस्टर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अमृत महायोजना के तहत इटावा-बरेली हाई-वे को 60 मीटर चौड़ा रखा गया है| जिससे हाई-वे किनारे रह रहे लोगों में खलबली मच गयी है|
दरअसल बीते कई दिनों से पांचाल घाट से सेंट्रल जेल चौराहे तक के बाशिंदे बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत आदि को ज्ञापन दे चुके है| फिलहाल उन्होंने बीती रात पांचाल घाट से मसेनी की तरफ दर्जनों मकानों में अमृत महायोजना 2031 से प्रताड़ित सामूहिक पलायन (मकान बिकाऊ) का पोस्टर लगायें गये है| विश्व हिन्दू परिषद के दिनेश सिंह तोमर नें भी अपने आवास पर बैनर लगाया है| इसके साथ ही सड़क की चौड़ाई कम करनें की मांग की है|
कादरी गेट से लकूला मार्ग को 30 मीटर का किया विरोध
कादरी गेट से लकूला मार्ग को 6 मीटर की जगह 30 मीटर नक्शे के दर्शाया गया है| जिसके विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया| इस सड़क को अधिकतम 15 मीटर ही करनें की मांग रखी गयी है| अंकित सक्सेना, कृष्ण सिंह, राहुल कुमार, सुनील प्रभाकर, गुड्डू सक्सेना, सत्यम कटियार,  सौरभ अग्निहोत्री आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments