Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकरंट लगनें से युवक की मौत

करंट लगनें से युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) कूड़ा डालनें जा रहे युवक की  करंट लगनें से हालत गंभीर हो गयी| परिजन उसे सीएचसी लेकर गये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बदरेपुर निवासी 24 वर्षीय अभय शुक्ला उर्फ छोटू पुत्र सुधीर शुक्ला शुक्रवार को सुबह कूड़ा डालनें जा रहा था| तभी उसके टेंट के लोहे के पाइप में करंट आ जानें से उसकी चपेट में अभय आ गया|  जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गयी| परिजन उसे सीएचसी लेकर गये जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक अभय का बीते 25 अप्रैल 2022 को ही शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना निवासी शालू के साथ हुआ था| विवाह के अभी दो ही महीनें हुए थे शालू के हाथों की मेंहदी भी अभी ठीक से छुटी थी की उसकी मांग उजड़ गयी| मृतक की माँ अनीता व पत्नी शालू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक अभय दो भाईयों में सबसे बड़ा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments