Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक को शराब में जहर देनें में पांच फंसे

युवक को शराब में जहर देनें में पांच फंसे

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) युवक को जहरीली शराब पिलाकर मौत के मामले में पुलिस ने 5 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है| पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम मिलकिया (पहाड़पुर) निवासी 35 वर्षीय दान सिंह पुत्र लालाराम बीती रात पड़ोसी गाँव में दावत खानें अपने दोस्तों के साथ गया था| इसके बाद वह घर लौट आया| कुछ देर बाद ही उसकी अचानक मौत संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया| पुलिस नें शराब में जहर डालकर पिलाने में पुलिस ने मृतक दान सिंह के भाई सोबरन की तहरीर पर गाँव के ही आरोपित आत्माराम, चोखेलाल, सरबन, देवेन्द्र व लाल सहाय हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस नें छानबीन शुरू कर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments