Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्रामीण की विद्युत् कर्मियों से मारपीट

ग्रामीण की विद्युत् कर्मियों से मारपीट

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कटिया उतारनें के विवाद में ग्रामीण की बिजली कर्मियों से मारपीट हो गयी| अवर अभियंता नें पुलिस को तहरीर दी|
गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया देवधरापुर गाँव में विद्युत सब स्टेशन के जेई मासूम अली के निर्देश पर विद्युत् शिविर लगाया गया था| कर्मचारी घर-घर जाकर विद्युत् लाइन चेक कर रहे थे| उसी समय एक एक ग्रामीण नलकूप की लाइन में कटिया डालकर बिजली उपयोग में ला रहा था| जब बिजली कर्मियों नें उसकी कटिया को हटाया तो विवाद्द हो गया| देखते ही देखते मारपीट हो गयी| घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर आ गये| अवर अभियंता ने लाइन मैंन आलोक शर्मा व रविन्द्र कुमार के साथ मारपीट किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी| थानाध्यक्ष अमर पाल ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments