Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग-पथराव, महिला स्वास्थ्य कर्मी की स्कूटी तोड़ी

दबंगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग-पथराव, महिला स्वास्थ्य कर्मी की स्कूटी तोड़ी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दिन दहाड़े आये लगभग दो दर्जन दबंगों नें पथराव कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| उसी दौरान एक महिला स्वास्थ्य कर्मी उधर से गुजर रही थी| दबंगों ने उसकी स्कूटी में भी तोड़फोड़ कर दी| पुलिस नें मौके से तीन युवकों को पकड़ा है|
कोतवाली फतेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल याकूतगंज मार्ग पर विजाधरपुर निवासी शिवेंद्र उर्फ शिब्बू यादव की मार्बल की दुकान है| गुरुवार को उनकी दुकान के निकट तकरीबन दो दर्जन दबंग युवक एकत्रित हो गये| उन्होंने देखते ही देखते पथराव शुरू कर दिया| कुछ ने दिन दहाड़े फायरिंग कर दी| फायरिंग होनें से अचानक भगदड़ मच गयी| उसी दौरान मोहम्मदाबाद से एक महिला स्वास्थ्य कर्मी याकूतगंज स्कूटी से जा रही थी| मौके से जब युवती गुजरी गोली चलते देख वह अपनी स्कूटी से कूदकर शिब्बू यादव की मार्बल की दुकान में घुस गयी|दबंगो नें उसकी स्कूटी तोड़ दी| तभी पुलिस को सूचना हुई तो सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी सोहेल खां व प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल मौके पर आ गये| उन्होंने छानबीन की| पुलिस नें मौके से तीन युवकों को पकड़ लिया| मौके से पुलिस को एक बाइक व मोबाइल बरामद हुआ है| शिब्बू के चचेरे भाई विशाल पुत्र राजीव सिंह नें एक नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी| कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज किया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments