Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनोकझोंक के बीच पीले पंजे नें ध्वस्त किये दो दर्जन मकान

नोकझोंक के बीच पीले पंजे नें ध्वस्त किये दो दर्जन मकान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बुधवार को बुलडोजर नें दो दर्जन से जादा अतिक्रमण में बने मकान व दुकान ध्वस्त किये| इस दौरान आलाधिकारियों की गैर हाजिरी रही जिससे कई जगह कड़ी नोकझोंक भी हुई|
उप जिलाधिकारी पद्म सिंह व तहसीलदार संतोष कुशवाह जेसीबी लेकर केशब नगर पंहुचे और अतिक्रमण अभियान शुरू करा दिया| लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों अधिकारी मौके से चले गये| बिना फोर्स के पीडब्लूडी जेई अंकित कुमार, लेखपाल श्याम बाबू पैमाइश करते रहे| जिससे कई जगह उनकी दुकानदारों से कड़ी नोकझोंक हुई| जिसके बाद पुलिस मौके पर ना होनें से अवर अभियंता अंकित कुमार नें तहसीलदार को फोन किया| जिस पर थानाध्यक्ष दिनेश गौतम फोर्स के साथ मौके पर आये और भीड़ को खदेड़ दिया| बुधवार को लगभग दो दर्जन मकान-दुकान ध्वस्त किये गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments