Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमट्ठा मशीन में करंट आनें से होमगार्ड की पत्नी की मौत

मट्ठा मशीन में करंट आनें से होमगार्ड की पत्नी की मौत

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बिजली की मशीन से घर में मट्ठा बना  रही होमगार्ड की पत्नी की करंट से मौत हो गयी| परिजनों में मचा कोहराम मच गया। परिजनों नें पुलिस को सूचना नही दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम कनाशी निवासी होमगार्ड जैनेंद्र गंगवार की पत्नी 36 वर्षीय प्रतिभा बुधवार सुबह अपने घर पर मट्ठा बनाने की मशीन लगाकर मक्खन निकाल रही थी| अचानक मशीन में करंट आने से प्रतिभा करंट से चिपक गई| परिजनों ने जैसे-तैसे बिजली के तार हटाकर महिला को करंट से छुड़ाया| इसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले गये| सीएचसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया|जिसके बाद  परिजन उसका शव लेकर गांव वापस आ गये| मृतिका के एक पुत्र व एक पुत्री है| फिलहाल परिजनों ने कोई भी कार्यवाही नहीं कराने की थाना पुलिस से गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments