Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर में घुसकर मारपीट करनें से दुधमुंहे की मौत, मुकदमा

घर में घुसकर मारपीट करनें से दुधमुंहे की मौत, मुकदमा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) घर में घुसकर बच्चो से मारपीट में दुधमुहे की जान चली गयी है| पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गांधी नगर तकीपुर निवासी विमलेश पत्नी लालाराम नें एफआईआर दर्ज करायी गयी| जिसमे कहा कि उसका गाँव के ही संजय पुत्र रामबाबू, नन्हे पुत्र प्रेमचन्द्र, रचना पुत्री रमेश व सीमा पत्नी मुकेश से रंजिश चल रही है| 8 अप्रैल को वह घर के बाहर पकरिया के नीचे चारपाई डालकर बैठी थी| उसी समय आरोपित नन्हे आ गया और उसनें अश्लीलता की| जिस पर विमलेश घर चली गयी| 9 अप्रैल वह अपने पति के साथ न्यायालय चली गयी| उसी समय आरोपित किबाड़ तोड़कर घर में घुस आये और बच्चो से मारपीट और धमकी दी| पीड़िता ने बताया कि की 12 जून को उसका तीन माह का पौत्र दरवाजे के बाहर चारपाई पर लेटा था| पुत्री अंजली व पुत्र बधू सीमा घर के भीतर थी| उसी समय बच्चे के रोनें की आवाज आयी जब वह बाहर आयीं तो देखा आरोपित बच्चे को मारकर भाग रहें है| जब परिजन बच्चे को लेकर चिकिसक संतोष के पास गये तो उसे मृत घोषित कर दिया| विमलेश नें गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है| जाँच दारोगा कामता प्रसाद को दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments