Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर में घुसकर मारपीट करनें में सात सगे भाई फंसे

घर में घुसकर मारपीट करनें में सात सगे भाई फंसे

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) खुन्नस में घर में घुसकर दम्पत्ति को पिटनें के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात सगे भाईयों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकवई निवासी नीटू पुत्र रामनाथ ने एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि बीते 19 जून 2022 को वह अपनी पत्नी सीता के साथ घर में था| उसी समय सुबह लगभग 6 बजे गाँव के ही आरोपी उमेश, पिंकू, संजय, सुनील, सचिन, मनोज व डम्पी पुत्र ग्रीशचंद आ गये और कहा कि पहले की मना किया था कि बरामद नही बनने देंगे| वह गाली-गलौज देनें लगे| जब मना किया तो लाठी-डंडो व धारादार हथियार से हमला कर दिया|जन नीटू की पत्नी बचानें आयी तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी| पिता रामनाथ व माँ रामबेटी जब बचाने आयीं तो उनके साथ भी मारपीट की| आरोपित भविष्य में बरामदा बनाने पर जान से मारनें की धमकी देकर चले गये| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments