Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदहेज हत्या में पति व सास-ससुर गिरफ्तार

दहेज हत्या में पति व सास-ससुर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते लगभग 14 दिन पूर्व महिला का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था| जिस मामले में पुलिस ने आरोपित सास-ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर निवासी रुखशाना का शव फांसी पर झूलता मिला था| जिसमे रुखशाना के पिता छोटे खां पुत्र चंदू खां निवासी वरहोली हरपालपुर हरदोई ने पुत्री के ससुर इवरार, सरवरी सास, ननद फरीन, जेठ शरीफ, गुडू व पति इंतजार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| मंगलवार को पुलिस नें सास व ससुर के साथ ही पति को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments