Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबूंदाबांदी के बाद बढ़ी उमस भरी गर्मी

बूंदाबांदी के बाद बढ़ी उमस भरी गर्मी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को सुबह से ही सूरज बादलों के कब्जे में नजर आया| दोपहर होते ही बूंदाबंदी हो गयी| कम पानी बरसने से एक दम उमस बढ़ गयी है| वहीं किसान को जिस तरह के पानी की उम्मीद है उसे अभी और इंतजार करना होगा|
दोपहर अचानक तेज हवा के साथ बरसात शुरू हुई तो लोगों को कुछ देर तक ठंडक का अहसास हुआ| लेकिन कुछ देर के बाद ही हालत बदल गये और उमस निकलने लगी| जिससे लोग काफी परेशान नजर आये| यदि बरसात कायदे से नही हुई तो कई बीमारियाँ पनपने का खतरा भी बढ़ गया है| कई जगह बच्चे भी बरसात के ठंडे पानी में नहाते हुए नजर आया| मामूली बारिश से जमीन पर केवल छिड़काव जैसा हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments