Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकादरी गेट से लकूला मार्ग की चौड़ाई बढानें का किया विरोध

कादरी गेट से लकूला मार्ग की चौड़ाई बढानें का किया विरोध

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कादरी गेट से लकूला मार्ग के लोगों नें जिलाधिकारी पंहुच अपनी मांग रखी| जिसके उन्होंने कादरी गेट से लकूला मार्ग की चौड़ाई ना बढानें की मांग की है|
दरअसल अतिक्रमण अभियान में कादरी गेट से लकूला मार्ग को 15 मीटर लेकर कार्यवाही की गयी| अब मास्टर प्लान का नक्शा सार्वजनिक किया गया है जिसमे यह सड़क 30 मीटर प्रस्तावित है| जिसका विरोध किया गया| बाशिदों  नें कहा कि नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अभी इसी सड़क को 15 मीटर हटवाया था सभी अपना अतिक्रमण हटा चुके हैं| लिहाजा अब यदि यह मार्ग  30 मीटर किया जाता है तो लोग बेघर व बेरोजगार हो जायेंगे| उन्होंने ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सम्बोधित सौंपा गया| भाजयुमो जिला प्रवक्ता सत्यम कटियार, प्रदीप कुमार, शिवशंकर, रामवीर दीक्षित, दीपक शुक्ला, सर्वेश चंद, रजत कुशवाह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments