Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो एसएसओ सहित चार के खिलाफ एफआईआर

दो एसएसओ सहित चार के खिलाफ एफआईआर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी नें दो एसएसओ सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है| पुलिस छानबीन कर रही है|
राजेपुर के उपखंड अधिकारी अनमोल प्रताप ने एफआईआर दर्ज करायी|जिसमें कहा कि मैसर्स भारत इंटर प्राइजेज प्रयागराज द्वारा एसएसओ पवन कुमार उर्फ पंकज राजपूत, अवनीश कुमार, एसएसओ हेल्पर जितेन्द्र राजपूत व राहुल कुमार राजपूत को हटाया जा चुका है| लेकिन अभी तक आरोपितों नें चार्ज नही छोड़ा|कई बार मौखिक कहनें के बाबजूद वह जबरदस्ती डियूटी कर रहें है| आरोपित सरकारी कार्य में बाधा डाल रहें है| जिससे बिजली ठीक से विद्युत् आपूर्ति नही की जा रही है| पुलिस ने एफआआर दर्ज कर जाँच दारोगा रक्षा सिंह को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments