Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपांचाल घाट मार्ग की चौड़ाई 45 फीट होनें का विरोध

पांचाल घाट मार्ग की चौड़ाई 45 फीट होनें का विरोध

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के पांचाल घाट मार्ग की चौड़ाई 45 फीट करनें विरोध किया गया| लोगों ने कहा कि 45 मीटर चौड़ाई लेनें से कई लोगों के बेघर हो जायेंगे| जिससे समस्या खड़ी होगी|
शहर के चाँदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए| ग्रामीणों नें कहा की रेलवे रोड़ पर 25 मीटर की सड़क रखी गयी है| कादरी गेट पर भी यही मानक रखा गया है लेकिन कादरी गेट से पांचाल घाट तक 45 मीटर सड़क कर दी गयी| वह भी 45 मीटर ही रखी जाए तो उचित रहेगा| नही तो कई परिवार सड़क पर आ जायेंगे| लोगों नें सड़क की चौड़ाई 25 मीटर करनें की मांग की| इस दौरान प्रधान सुधीर गुप्ता, डॉ० शिवरतन सिंह,शिव कुमार पाल आदि के साथ हो खानपुर, चांदपुर अमेठी कोहना, भगुआ नगला व पांचाल घाट के लोग रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments