Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक से मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूटा

युवक से मारपीट कर नकदी व मोबाइल लूटा

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बाइक सबार दबंगों ने युवक के साथ मारपीट का कर नकदी व मोबाइल लूट लिया| पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया| बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया|
कासगंज जनपद के बहोरा के सिनौड़ी निवासी संजय श्रीवास्तव थाना नवाबगंज क्षेत्र ग्राम पुठरी अपने मामा सत्यभान के घर आया था| चार दिन बाद वह घर वापस लौट रहा था| बीते शनिवार की रात लगभग 8 बजे संजय घर जानें के लिए निकला और करनपुर चौराहे पर खड़ा था| आरोप है कि उसी दौरान युवक उसे अपनी बाइक पर बैठाकर ले गये और उसके पास से आठ हजार की नकदी व मोबाइल मंझना के निकट लूट लिया| जिसके बाद संजय ने पुलिस को तहरीर दी| जिसके बाद पुलिस नें एक आरोपी को दबोच लिया और थानें ले आयी| बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments