Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEछेड़छाड़ व मारपीट में होमगार्ड के पुत्र सहित सात फंसे

छेड़छाड़ व मारपीट में होमगार्ड के पुत्र सहित सात फंसे

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) गंगा नहानें गयी महिला के साथ छेड़छाड़ करनें व विरोध करनें पर उसके पति के साथ मारपीट करनें के मामले में होमगार्ड के पुत्र सहित 7 फंस गये है| उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा निवासी दम्पति बीते 15 जून को गंगा नहानें गया था| तभी कुछ युवक गंगा में नहा रहे थे| उन्होंने महिला से छेड़छाड़ कर दी| जब विरोध किया तो महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर दी| महिला के पति की तहरीर पर पुलिस नें गाँव रम्पुरा निवासी होमगार्ड वीरेंद्र के पुत्र बृजेश के साथ ही रावेन्द्र, दिनेश, राधाकृष्ण, अभिषेक, शिवपाल व इंगलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी नें बताया कि मुकदमा दर्ज  कर लिया गया है जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments