Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटाइम सेंटर की पांचवी मंजिल ध्वस्त, चौथे पर काम जारी

टाइम सेंटर की पांचवी मंजिल ध्वस्त, चौथे पर काम जारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार दोपहर तक टाइम सेंटर की पांचवीं मंजिल को जिला प्रशासन के मजबूत हथौड़े नें अर्श से फर्श पर ला दिया| अब चौथी मंजिल पर काम तेजी से शुरू हो गया है|
टाइम सेंटर के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की तरफ से 17 जून की शाम को टाइम सेंटर के भवन पर जेसीबी चला दी थी| लेकिन भवन 6 मंजिल होनें के चलते उसके गिरने से नीचे काफी बड़ा नुकसान होनें का खतरा था| लिहाजा उसकी छठी मंजिल पर ठेका देकर मजदूर बुलाये गये| जिन्होंने हथौड़े से उसे तोड़ना शुरू किया| लगभग दो दिन का समय केबल दो मंजिल तोड़ने में लग गया| रविवार दोपहर तक दो मंजिल तोड़ कर चौथी मंजिल पर ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments